कैलिफोर्निया की आग के कारण ऑस्कर नामांकन की घोषणा स्थगित
भोपाल [ महामीडिया] 17 जनवरी को ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन की अनाउंसमेंट होने वाली थी हालांकि अब कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग के चलते इसे स्थगित किया गया है। वाइल्डफायर से सैकड़ों घर जलकर राख हो चुके हैं जिनमें कई हॉलीवुड सेलेब्स के घर भी शामिल थे। ऑस्कर नॉमिनेशन की तारीख बदले जाने के अलावा नॉमिनीज की लंच सेरेमनी भी रद्द की गई है। वहीं वोटिंग की तारीख भी बढ़ा दी गई है। हालांकि अब तक 3 मार्च को लॉस एंजिल्स के डोल्बी थिएटर में होने वाली अवॉर्ड सेरेमनी में कोई बदलाव नहीं किया गया है। एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेस ने सोमवार को ऑस्कर 2025 नॉमिनेशन अनाउंसमेंट स्थगित करने की घोषणा की है ।