
पाकिस्तान ने अभी तक 36 भारतीय फिल्मों पर रोक लगाई
रावलपिंडी [ महामीडिया] हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान कई बार अटपटी वजहों से भारत की फिल्मों को अपने देश में रिलीज होने से रोक चुका है। इन फिल्मों में रांझणा, फैंटम, जॉली एलएलबी 2,पैडमैन और रेस 3 जैसी 36 फिल्में शामिल हैं। कई बैन हुई फिल्में ऐसी भी हैं जिनमें पाकिस्तानियों को हारता दिखाए जाने पर पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड को आपत्ति थी। वहीं कुछ हिंदू-मुस्लिम लव स्टोरी, पैड जैसे शब्द के इस्तेमाल तो कभी राष्ट्रगान या तिरंगा दिखाने पर बैन कर दी गईं। हास्यास्पद बात तो ये है कि पाकिस्तान में रईस, तेरे बिन लादेन और ऐ दिल है मुश्किल जैसी फिल्मों पर भी रोक लगाई गई थी जबकि इन फिल्मों में पाकिस्तानी कलाकार ही लीड रोल में थे।