
बिग बॉस 19 का प्रोमो रिलीज
मुंबई [महामीडिया ] रियलिटी टीवी शो बिग बॉस का नया सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में जियो हॉटस्टार ने हाल ही में बिग बॉस 19 का प्रोमो शेयर किया है। इस प्रोमो में खास बात यह थी कि इसमें शो का नया लोगो दिखाई दे रहा था। ऐस में इसे देखकर फैंस इसके 19वें सीजन को देखने के लिए एक्साइटेड हो गए हैं। शो के होस्ट के बारे में अभी आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है। ओटीटी प्लेटफॉर्म और चैनल ने भी अभी तक यह घोषणा नहीं की है कि शो कब ऑन एयर होगा।