
टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' का प्रोमो जारी
भोपाल [महामीडिया] टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' को टॉप पर लाने के लिए मेकर्स नए-नए एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं। अब शो में बिल गेट्स की एंट्री होने वाली है। शो के नए प्रोमो से साफ हो गया है कि माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स शो में नजर आने वाले हैं। वीडियो में बिल गेट्स, स्मृति ईरानी के किरदार तुलसी से वीडियो कॉल पर बात करते दिख रहे हैं। बातचीत की शुरुआत गेट्स “जय श्री कृष्णा” कहकर करते हैं। तुलसी जवाब में कहती हैं, “ये जानकर अच्छा लगा कि आप अमेरिका से सीधे मेरे परिवार से जुड़ रहे हैं। हम सब आपका इंतजार कर रहे थे।” इस पर गेट्स मुस्कुराते हुए कहते हैं, “थैंक यू तुलसी जी।”