फिल्म आदिपुरुष पर सवाल 

फिल्म आदिपुरुष पर सवाल 

नईदिल्ली [ महामीडिया] अपकमिंग मूवी आदिपुरुष का कुछ समय पहले ही ट्रेलर रिलीज हुआ है। इस शानदार ट्रेलर को लोगों ने काफी पसंद किया है। ट्रेलर देखने के बाद दर्शकों में फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गई है। ओम राउत की ये फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है। प्रभास और कृति सेनन इस फिल्म में राम और सीता के अवतार में दिखाई देने वाले हैं। ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फैंस के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं। कई लोगों ने इसकी तुलना रामानंद सागर के रामायण से की तो लक्ष्मण का किरदार निभा चुके सुनील लहरी ने आदिपुरुष फिल्म के कई सीन्स पर सवाल उठा दिए। सुनील लहरी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में आदिपुरुष के ट्रेलर पर अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा, 'मेकर्स ने जबरदस्ती इस फिल्म में रामायण को मॉडर्न तरीके से दिखाने की कोशिश की है। इसी कारण से वो जो दिखाना चाहते हैं, वो क्लियर नहीं दिख रहा है। ट्रेलर में कुछ चीजें पसंद नहीं आईं। कई चीजों को जबरदस्ती फिल्म में डालने की कोशिश की गई है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि हनुमान जी के ऊपर भगवान राम बैठे हुए हैं और तीर चलाते दिख रहे हैं। रामायण में ऐसा किसी भी जगह नहीं है, बल्कि लक्ष्मण ने ऐसा किया था, वो भी हनुमान के आग्रह करने के बाद।'

सम्बंधित ख़बरें