
मलयालम फिल्मों के लोकप्रिय कलाकारों के यहाँ छापे
भोपाल [महामीडिया] कस्टम विभाग ने 'ऑपरेशन नुमखोर' के तहत केरल में कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। यह कार्रवाई उस गिरोह की तलाश में की जा रही है जो कथित तौर पर भूटानी सेना की ओर से छोड़ी गई 150 से अधिक गाड़ियों को अवैध तरीके से भारत लाकर बेच रहा था। जांच के दायरे में अब फिल्म इंडस्ट्री के बड़े नाम भी सामने आ गए हैं। मलयालम फिल्मों के लोकप्रिय कलाकारों पृथ्वीराज सुकुमारन और दुलकर सलमान के घर पर भी छापे मारे गए हैं।