भोपाल[ महामीडिया] हाल ही में निर्देशक जॉन मैथ्यू मैथ्थान के निर्देशन में बनने वाली सरफरोश ने रिलीज के 25 साल पूरे किए हैं। इस उपलक्ष्य को मद्देनजर रखते हुए मुंबई में मूवी की स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें सरफरोश की स्टार कास्ट ने शिरकत की और इस दौरान सरफरोश 2को लेकर भी चर्चा हुई।