नवीनतम
भोपाल के कई इलाकों में फिल्म 'आजाद' की शूटिंग
भोपाल [ महामीडिया] इन दिनों भोपाल एवं आसपास के इलाकों में फिल्म 'आजाद' की शूटिंग चल रही है। इस फिल्म की शूटिंग के लिए बॉलीवुड स्टार अजय देवगन दो दिन पहले भोपाल आए। अजय देवगन फिल्म में केमियो का रोल कर रहे हैं। रवीना टंडन की बेटी राशा और अजय देवगन के भांजे अमन देवगन डेब्यू करने जा रहे हैं। यह फिल्म एक पीरियड फिल्म है। फिल्म में करीब सौ साल पहले के दृश्य इन दिनों सीहोर में में फिल्माए जा रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म को अभिषेक कपूर डायरेक्ट कर रहे हैं। अभिषेक इससे केदारनाथ, रॉकऑन और काई पो चे जैसी फिल्मों बना चुके हैं।