फिल्म SSMB29 की शूटिंग शुरू
भोपाल [ महामीडिया] फिल्म SSMB29 की शूटिंग शुरू हो गई है। फिल्म के लॉन्च के मौके पर हैदराबाद में पूजा की गई। इस दौरान महेश बाबू मौजूद रहे। इस फिल्म को लेकर महेश बाबू के फैंस में उत्साह है। 'SSMB29' का अभी तक कोई ऑफिशियल नाम नहीं रखा गया है लेकिन यह फिल्म अफ्रीकी जंगल की यात्रा पर बनेगी। फिल्म में महेश बाबू भगवान हनुमान से प्रेरणा लेकर एक खास चीज की खोज करने वाले बनेंगे। महेश बाबू का यह नया अवतार दर्शकों को काफी अच्छा लगेगा। महेश बाबू ने इससे पहले कभी इस तरह की भूमिका नहीं निभाई है। महेश के पूजा समारोह में आने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।