
गायिका अलका याग्निक ने लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा
मुंबई [महामीडिया] बॉलीवुड की मशहूर प्लेबैक सिंगर अलका याग्निक ने मुंबई में एक लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा है जिसकी कीमत ₹11.5 करोड़ है। यह 2,297 वर्ग फुट का फ्लैट अंधेरी वेस्ट स्थित ओबेरॉय स्काय हाइट्स में है और इसकी रजिस्ट्री 15 अप्रैल को कराई गई। इस डील में प्रति वर्ग फुट की कीमत ₹50,071 रही। इस सौदे पर ₹57.50 लाख की स्टांप ड्यूटी चुकाई गई है। अलका याग्निक फिलहाल अंधेरी वेस्ट के लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स स्थित ओबेरॉय स्काय हाइट्स में ही रह रही हैं। यह खरीदारी ऐसे समय पर की गई है जब मुंबई के लग्जरी हाउसिंग मार्केट में सप्लाई बढ़ रही है और इन्वेंट्री लेवल में भी इजाफा देखने को मिल रहा है।