दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग का माइथोलॉजी फिल्मों में जलवा
भोपाल [ महामीडिया] दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग लगातार माइथोलॉजी पर ऐसी फिल्में बना रही है जो बॉक्सऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही हैं। मौजूदा ट्रेंड देखें तो ये छोटे बजट की माइथोलॉजिकल फिल्में सरप्राइज हिट भी साबित हो रही हैं।हाल ही में आई 'हनुमान' का बजट 20 करोड़ था लेकिन 15 दिन में इसकी कमाई 250 करोड़ पार पहुंच गई है। फिल्म की सक्सेस को देखते हुए अब मेकर्स इसका सीक्वल 'जय हनुमान' बना रहे हैं जिस पर प्रोड्यूसर्स दॉँव लगाने को तैयार हैं।भूत कोला परंपरा पर बनी 'कांतारा' हो या भगवान कृष्ण पर बनी 'कार्तिकेय 2'। साउथ में बनी ये फिल्में अब पैन इंडिया ही नहीं बल्कि ग्लोबली भी सक्सेस हासिल कर चुकी हैं।