दुबई कॉन्सर्ट में वरिष्ठ गायिका आशा भोसले का स्टेज परफॉर्मेंस
दुबई [ महामीडिया] हिंदीसिनेमा की सबसे वरिष्ठ गायिका में से एक आशा भोसले ने हाल ही में दुबई में एक स्टेज परफॉर्मेंस दी है। परफॉर्मेंस की खास बात ये रही कि आशा भोसले ने अपने क्लासिक गाने छोड़कर नए जमाने का ट्रेंडिंग गाना तौबा-तौबा गाया और हर किसी को हैरान कर दिया। दुबई कॉन्सर्ट से सामने आया 91 साल की आशा भोसले का वीडियो वायरल हो रहा है।आशा भोसले की परफॉर्मेंस का वीडियो कड़क एफएम के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया है। 91 साल की आशा भोसले ने सफेद और काली साड़ी पहनकर विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म बैड न्यूज का गाना तौबा तौबा गाया। कुछ समय बाद उन्होंने माइक छोड़कर गाने के हुक स्टेप भी किए जिसे देखकर ऑडियंस तालियां बजाती नहीं थक रही थी।