वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ का टीजर रिलीज
भोपाल [ महामीडिया] वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ के तीसरे सीजन का टीजर रिलीज हो चुका है। डेढ़ मिनट के इस टीजर में मिर्जापुर की तुलना जंगल से और उसमें रहने लोगों की तुलना जानवराें से की गई है। ‘मिर्जापुर’ का पहला सीजन 2018 और दूसरा सीजन 2020 में रिलीज हुआ था। अब इसका तीसरा सीजन 5 जुलाई को रिलीज होगा। मिर्जापुर का तीसरा सीजन 5 जुलाई को भारत और दुनियाभर के 240 देशों में अमेजन प्राइम पर रिलीज होगा ।