
उत्तराखंड में 600 करोड़ का आई फोन और लैपटॉप घोटाला उजागर
नैनीताल [महामीडिया] उत्तराखंड में फॉरेस्ट कंजर्वेशन फंड का इस्तेमाल आई फोन और लैपटॉप खरीदने में किया गया। वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड की 2021-22 की रिपोर्ट में बताया गया कि फंड का इस्तेमाल बिना योजना और इजाजत के किया गया था। यह रिपोर्ट उत्तराखंड विधानसभा के बजट सेशन के दौरान 21 फरवरी को सदन में रखी गई। संबंधित मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। सरकार की अनुमति के बिना 607 करोड़ रुपये खर्च किए। रिपोर्ट में कहा गया है कि वन भूमि के हस्तांतरण के नियमों का भी उल्लंघन किया गया।