नवीनतम
फिल्म "जॉली एलएलबी" कानूनी पचड़ों में फंसी
मुंबई [महामीडिया] फिल्म "जॉली एलएलबी" में न्यायपालिका का कथित रूप से अनादर करने के आरोप में पुणे की एक सिविल कोर्ट ने समन जारी किया है। एक याचिका के बाद यह समन जारी किया गया है । 'जॉली एलएलबी 3' 19 सितंबर को रिलीज़ होने वाली है।