
फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' का बॉक्स ऑफिस पर जलवा
भोपाल [महामीडिया] फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' बॉक्स ऑफिस पर इतिहास लिखेगी यह तो सभी को पता था लेकिन मूवी वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सबसे 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी इसकी उम्मीद लोगों को थोड़ी कम ही थी 2 अक्टूबर को रिलीज हुई इस कन्नड़ फिल्म को थिएटर में आए हुए अभी महज 12 दिन ही हुए है और इस छोटे से समय में मूवी ने कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। 12 वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर मूवी ने एक और बड़ी फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।रिलीज के 12वें दिन इस मूवी ने कन्नड़ में 4.75, तेलुगु में 1.35, हिंदी में 4.75, तमिल में 1.5 और मलयालम में 1.15 का कलेक्शन किया है। हिंदी में जहां 12 दिनों में फिल्म का टोटल कलेक्शन 149.25 करोड़ तक पहुंचा है, तो वहीं तेलुगु में मूवी ने 78.15, कन्नड़ में 142.7, मलयालम में 35.8 करोड़ और तमिल में 46 करोड़ तक का कलेक्शन किया है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर मूवी का कलेक्शन 451.9 करोड़ नेट 540.3 करोड़ ग्रॉस हो चुका है।