नवीनतम
फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' दुबारा रिलीज़ होगी
मुंबई [महामीडिया] फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' जनवरी 2026 में थिएटर्स में धमाल मचाने वापस आ रही है। पहले रिलीज में लिमिटेड स्क्रीन्स की वजह से फिल्म को बहुत सारे दर्शक इस फिल्म को नहीं देख पाए थे। फैंस की डिमांड पर अब फिल्म को री-रिलीज करने का ऐलान किया है।