
फिल्म 'लेट्स मीट' कश्मीर की कहानी उजागर करेगी
भोपाल [ महामीडिया] एक्ट्रेस सुमन राणा ने हाल ही में फिल्म 'लेट्स मीट' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। उनके दिल के सबसे करीब हैं कश्मीर की कहानियां, जिन्हें वे बड़े पर्दे पर लाना चाहती हैं। 'कश्मीर में ऐसी कई कहानियां हैं जिन्हें सुनकर रूह कांप जाती है। 'कश्मीर फाइल्स' एक फिल्म थी, लेकिन वहां की हर गली, हर घर में ऐसी अनगिनत कहानियां हैं, जिनके बारे में लोगों को जानना चाहिए। लोग किन हालातों से गुजरे हैं क्या-क्या झेला है, यह सब सामने आना जरूरी है।'सुमन ने अपने बचपन के अनुभवों को याद करते हुए बताया, 'जब हम स्कूल जाते थे, तो कई बार दो घंटे में ही छुट्टी हो जाती थी, क्योंकि कहीं फायरिंग हो रही होती थी कहीं ब्लास्ट हुआ होता था। त्योहार मनाने का तो सवाल ही नहीं था। बचपन में यह सब देखकर हमेशा लगा कि इन कहानियों को लोगों तक पहुंचाना बेहद जरूरी है।'