फिल्म ‘लव यू शंकर' 22 सितंबर को रिलीज होगी
गुरुग्राम [ महामीडिया] ‘लव यू शंकर' 22 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है। पुनर्जन्म पर आधारित इस फिल्म की कहानी एक ऐसे बच्चे के इर्द-गिर्द बुनी गई है जो लंदन से बनारस आता है।चार भाषाओं में रिलीज होने जा रही इस फिल्म में नाग के कैरेक्टर को भी हाइलाइट किया गया है। फिल्म में ड्रामा और कॉमेडी के साथ-साथ है एनिमेशन वर्क भी है। इतना हैवी कि फिल्म की शूटिंग के बाद मेकर्स को इसका एनिमेशन कंप्लीट करने में एक साल का वक्त लगा।