फिल्म “सो लॉन्ग वैली” 25 जुलाई को रिलीज होगी

फिल्म “सो लॉन्ग वैली” 25 जुलाई को रिलीज होगी

मुंबई [महामीडिया ] क्राइम थ्रिलर फिल्म “सो लॉन्ग वैली” की रिलीज डेट सामने आ गई है। इस फिल्म के मेकर्स ने 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों मे रिलीज करने की ऑफिशियल घोषणा कर दी है। य़ह बहुत ही रोमांचक फिल्म है। इस मानसून मे दर्शकों के लिए यह देखने वाला जबर्दस्त सिनेमा होगा जिसके टीजर ने बवाल मचाया हुआ है। यह क्राइम थ्रिलर कहानी दर्शकों को अवश्य पसन्द आने वाली है। टीजर ने रहस्यमयी, रोमांचक पिक्चर की झांकी दिखा दी है। 

सम्बंधित ख़बरें