फिल्म होमबाउंड रिलीज

फिल्म होमबाउंड रिलीज

भोपाल [महामीडिया] फिल्म  होमबाउंड आखिरकार 26 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हो गई। धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म होने के बावजूद इसे देश भर में लिमिटेड शो के साथ रिलीज किया गया। देश भर के मल्टीप्लेक्स में फिल्म के केवल 400 शो ही चले। यह फिल्म पहले ही कान्स और टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल जैसे प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय समारोहों में पहचान बना चुकी थी। 'होमबाउंड' ने अपने पहले दिन 29 लाख रुपये कमाए। कान फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर के बाद इस फिल्म को टोरंटो इंटरटेनशनल फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाया गया।

सम्बंधित ख़बरें