फिल्म हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन का शानदार प्रदर्शन

फिल्म हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन का शानदार प्रदर्शन

मुंबई [महामीडिया] चार दिन पहले दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई एक हॉलीवुड मूवी ने एक हफ्ते के अंदर ही 1700 करोड़ रुपये के ऊपर कमाई कर ली है। भारत में भी कारोबार जबरदस्त रहा है। यह फिल्म कोई और नहीं बल्कि  हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन  है। यह एक लाइव एक्शन मूवी है जो साल 2010 में आई एनिमेटेड फिल्म हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन की रीमेक है। हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन फिल्म की कहानी साल 2003 में रिलीज हुई क्रेसिडा कोवेल की लिखी नोवेल पर आधारित है। ड्रीमवर्क्स एनिमेशन के बैनर तले बनी फिल्म का निर्देशन डीन डेब्लॉइस ने किया है। फिल्म दुनियाभर के सिनेमाघरों में 13 जून को रिलीज हुई और इसने आते ही बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया।

सम्बंधित ख़बरें