फिल्म पुष्पा -2, 5 दिसंबर को रिलीज होगी

फिल्म पुष्पा -2, 5 दिसंबर को रिलीज होगी

भोपाल [ महामीडिया] मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2ः द रूल, 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। लंबे इंतजार के बाद फिल्म को 5 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म को शुरुआती तौर पर 15 अगस्त को रिलीज किया जाने वाला था। शूटिंग के दौरान अल्लू अर्जुन और डायरेक्टर सुकुमार के बीच आए क्रिएटिव डिफरेंस के चलते शूटिंग रोकनी पड़ी थी। शूटिंग पूरी न हो पाने के चलते फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया था। रिलीज डेट की अनाउंसमेंट होने के बाद भी फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं हो सकी थी, हालांकि अब अल्लू अर्जुन ने एक पोस्ट शेयर कर शूटिंग खत्म होने की अनाउंसमेंट की है।मूल रूप से 6 दिसंबर के लिए निर्धारित यह फिल्म अब एक दिन पहले 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में आने की उम्मीद है।

सम्बंधित ख़बरें