
फिल्म सैयारा को दर्शकों का समर्थन
मुंबई [महामीडिया ] फिल्म सैयारा को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म को रिलीज हुए छह दिन हो चुके हैं। हर रोज इसकी कमाई में लगातार इजाफा हो रहा है। साथ ही दर्शक फिल्म देखने थिएटर में पहुंच रहे हैं। फिल्म सैयारा विवादों में भी रही। इंटरनेट यूजर्स फिल्ममेकर पर नकल का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि ये फिल्म साल 2004 में आई कोरियन फिल्म ‘ए मोमेंट टू रिमेंबर’ की कॉपी है। 'सैयारा' और 2004 की कोरियन फिल्म 'ए मोमेंट टू रिमेंबर' के बीच काफी समानताएं हैं। दोनों फिल्मों की कहानी काफी मिलती-जुलती है। फिल्म की कमाई हर दिन बढ़ रही है, जिससे साबित होता है कि दर्शक सिर्फ बड़े नामों से नहीं, बल्कि अच्छी कहानी और प्यारे सॉन्ग से भी खुश होते हैं। अब तक सैयारा ने 138 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है।