
फिल्म तेहरान रिलीज
भोपाल [महामीडिया] तेहरान सिर्फ एक जासूसी थ्रिलर नहीं बल्कि इंसानियत, जिम्मेदारी और निजी संवेदना की परतों में उतरने वाली कहानी है। स्वतंत्रता दिवस के आस-पास रिलीज हुई और मैडॉक फिल्म्स व बेक माय केक फिल्म्स द्वारा निर्मित यह फिल्म एक्शन के शोर से ज्यादा राजनीति के सन्नाटे और कूटनीतिक उलझनों पर टिकती है। अब यह आज से ZEE5 पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है।