नवीनतम
फिल्मफेयर अवॉर्ड् समारोह आज अहमदाबाद में
अहमदाबाद [महामीडिया] फिल्मफेयरअवॉर्ड्स 2025 का शानदार आयोजन इस बार गुजरात के अहमदाबाद में होने जा रहा है। आज 11 अक्टूबर शाम को एरेना स्टेडियम में सितारों का मेला सजेगा जहां देशभर की निगाहें इस भव्य समारोह पर टिकी होंगी। आज शाम 7:30 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत होगी ।कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दर्शकों की भारी उत्सुकता देखी जा रही है। शो की टिकटें 5,000 से लेकर 50,000 रुपए तक के दामों में बेची जा रही हैं। कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज पहले ही अहमदाबाद पहुंच चुके हैं जिससे शहर का माहौल पूरी तरह फिल्मी रंग में रंग गया है।