
अपकमिंग फिल्म जॉली एलएलबी थ्री की सुनवाई 12 सितंबर को
भोपाल [महामीडिया] म.प्र. हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजीव सचदेवा व न्यायमूर्ति विनय सराफ की युगलपीठ ने अभिनेता अक्षय कुमार और अरशद वारसी अभिनीत अपकमिंग फिल्म जॉली एलएलबी थ्री के गाने भाई वकील है को चुनौती के मामले में निर्माता-निर्देशक जयंती पाहवा को आवश्यक पक्षकार बनाने की अनुमति दे दी है। इसी के साथ मामले की अगली सुनवाई 12 सितंबर को नियत की गई है। फिल्म की रिलीज डेट 19 सितंबर है।