नवीनतम
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को धूल चटाई
मुंबई [महा मीडिया] भारतीय महिला टीम ने रविवार को अपना सबसे बड़ा टी-20 स्कोर बनाकर श्रीलंका को हरा दिया। टीम ने चौथे मैच में 30 रन से जीत हासिल की।भारतीय महिला टीम और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज के चौथे मैच में भी हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी ने जीत दर्ज कर ली है। टीम इंडिया ने इस मैच को 30 र न से जीतकर अपने नाम किया है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने रिकॉर्डतोड़ रन बनाए थे और लंकाई टीम को 222 रनों का लक्ष्य दिया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने भी अच्छी बल्लेबाजी की, मगर वह 191 रन तक ही पहुंच सकी और भारत ने 30 रन से जीत दर्ज कर ली।