कन्नड़ फिल्म मारीगल्लू 31 अक्टूबर को रिलीज़ होगी

कन्नड़ फिल्म मारीगल्लू 31 अक्टूबर को रिलीज़ होगी

भोपाल [महामीडिया] कन्नड़ फिल्म मारीगल्लू 31 अक्टूबर को रिलीज़ होगी । कन्नड़ सिनेमा की सस्पेंस थ्रिलर ‘मारीगल्लू’ दर्शकों के लिए लेकर आ रहे हैं निर्देशक देवराज पुजारी। फिल्म में प्रवीण तेजस और निनाद हरित्सा मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। रहस्य और रोमांच से भरपूर यह फिल्म ज़ी5 पर 31 अक्टूबर से स्ट्रीम होगी।

सम्बंधित ख़बरें