नवीनतम
फिल्म शोले फिर से रिलीज होगी
भोपाल [महामीडिया] शोले को अब बड़े पर्दे पर एक बार फिर से री-रिलीज किया जा रहा है। इस बार शोले अनकट वर्जन और 4K रेसोलुशन में सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी। यानी जो सीन्स शोले से डिलीट कर दिए गए थे वे भी आपको फिल्म की री-रिलीज के साथ थिएटर्स में देखने को मिलेंगे। ऐसे में अगर आप भी जय, वीरू, गब्बर सिंह और ठाकुर के दीवाने हैं तो इस बार शोले को बड़े पर्दे पर देखना बिल्कुल भी न भूलें।