नवीनतम
नई फिल्म कलमकवल का ओटीटी पर जलवा
भोपाल [ महामीडिया] हाल ही में साउथ सिनेमा की तरफ से एक नई फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया किया गया है जो बीते साल सिनेमाघरों में आई थी। 2025 की बिगेस्ट साउथ ब्लॉकबस्टर ने सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस तक कमाल दिखाया था और अब ये ओटीटी पर धूम मचा रही है। 2 घंटे 17 मिनट की क्राइम थ्रिलर जॉनर वाली ये मूवी ओटीटी पर आते ही मस्ट वॉच बन गई है।