बांग्लादेश में हिंदी फिल्मों की राह 2023 में खुली थी
भोपाल [ महामीडिया ] शेख हसीना ही वो शख्सियत हैं जिन्होंने बांग्लादेश में हिंदी फिल्मों की रिलीज की राह खोली थी। दरअसल, बांग्लादेश ने 1971 में भारतीय फिल्मों की रिलीज पर बैन लगा दिया गया था । इस बैन को हटाने का काम 2023 में किया गया क्योंकि वहां की फिल्म इंडस्ट्री बेहद खस्ताहाल स्थिति में थी। बैन हटने के 51 साल बाद फिल्म 'पठान' बांग्लादेश में रिलीज होने वाली पहली फिल्म थी । बांग्लादेशी फिल्म इंडस्ट्री की बात करें इसे ढालीवुड कहते हैं। इस इंडस्ट्री की फिल्म कैपिटल ढाका है। बांग्लादेश में साल भर में 70-100 फिल्में ही बन पाती हैं।