भोपाल [ महामीडिया ] बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक, एक्शन, रोमांस और थ्रिल से भरपूर कई फिल्में और सीरीज इस हफ्ते डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हो रही हैं। रोमांटिक ड्रामा ‘परम सुंदरी’ आज डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होगी। सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की जोड़ी लेकर आ रही है एक रोमांटिक ड्रामा ‘परम सुंदरी’। फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है जबकि इसे दिनेश विजान ने मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म प्यार और रिश्तों के जटिल पहलुओं को खूबसूरती से पेश करेगी।