
फिल्म उदयपुर फाइल्स का प्रदर्शन टला
नई दिल्ली [महामीडिया] शेड्यूल फिल्म उदयपुर फाइल्स की रिलीज पर दिल्ली हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी। अब इस मामले में फिल्म के प्रोड्यूसर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं। याचिका में कहा गया है कि फिल्म 12 जुलाई को रिलीज होनी थी। इसके लिए सभी थिएटर्स बुक हो चुके हैं सभी थिएटर मालिक इंतजार कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने यह केस सूचीबद्ध किया है। मामले की सुनवाई जल्द होगी। मामले को समझने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने केस को लिस्ट करने का आदेश दिया है। इस पर कल 15 जुलाई को मामले की सुनवाई करने की अपील की गई थी लेकिन कोर्ट ने उन्हें बुधवार या किसी दूसरे दिन सुनवाई के आदेश देने के लिए कहा है ।