नवीनतम
फिल्म मिर्जापुर की शूटिंग बनारस में होगी
भोपाल [महामीडिया] इस महीने की आखिर से बनारस में मिर्जापुर फिल्म की शूटिंग शुरू हो रही है। यह देश का पहला ऐसा प्रोजेक्ट है, जो सेम टाइटिल, कलाकारों और किरदारों की वेब सीरीज से फिल्म में तब्दील हो रही है। एक फिल्म और एक सीरीज को एक साथ शूट करना मुश्किल हो सकता है लेकिन दावा किया गया है कि निर्माताओं ने यह मानते हुए योजना बनाई कि कथात्मक में निरंतरता होगी। साथ ही तारीखों का भी अच्छी तरह से इस्तेमाल किया जाएगा। मिर्जापुर फिल्म को 2026 में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म को गुरमीत सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं। इसमें आपको कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी), गुड्डू पंडित (अली फजल), मुन्ना त्रिपाठी (दिव्येंदु) व कंपाउंडर (अभिषेक बनर्जी) का जलवा दिखाई देगा। अमेजन प्राइम पर यह फिल्म थिएटर में रिलीज होने के आठ हफ्ते बाद दिखाई जाएगी।