अपकमिंग फिल्म ईथा की शूटिंग रुकी

अपकमिंग फिल्म ईथा की शूटिंग रुकी

भोपाल [महामीडिया] अपकमिंग फिल्म ईथा की शूटिंग नासिक  पर चल रही हैं। यह फिल्म मशहूर लावणी डांसर और तमाशा कलाकार विठाबाई भाऊ नारायणगांवकर की बायोपिक है। फिल्म की शूटिंग नासिक के पास औंधेवाडी में चल रही थी। इस फिल्म की शूटिंग 1 नवंबर 2025 से शुरू हो चुकी है। यह फिल्म विठ्ठाई के जीवन पर आधारित है जिन्होंने दो बार राष्ट्रपति पुरस्कार जीता। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पिछले हफ्ते डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर को शूटिंग रोकनी पड़ी, क्योंकि श्रद्धा के बाएं पैर की एक उंगली में फ्रैक्चर हो गया। चोट उन्हें उस समय लगी, जब वह लावणी डांस का एक सीन कर रही थीं।

सम्बंधित ख़बरें