
अपकमिंग फिल्म 'बैटल ऑफ गालवान' में देशभक्ति से लबरेज गीत
भोपाल [महामीडिया] अपकमिंग फिल्म 'बैटल ऑफ गालवान' में एक देशभक्ति वाला गाना होगा जो भारतीय सेना को समर्पित होगा। इस समय मुंबई में इस देशभक्ति वाले गाने की शूटिंग चल रही है । इस गाने में 60 से अधिक बैकग्राउंड डांसर शामिल हैं। फिल्म साल 2020 में गलवान वैली में हुई इंडिया-चाइना के बीच हुई खूनी झड़प पर बेस्ड है। पोस्टर में साफ लिखा है, 'समुद्र तल से 15000 फीट ऊपर इंडिया ने अपनी सबसे खूनी जंग लड़ी वो भी बिना एक गोली चलाए'। यह फिल्म अगले साल यानी 2026 में रिलीज होगी।