इस सप्ताह तीन वेबसीरीज
भोपाल [ महामीडिया] इस सप्ताह कॉमेडी, एक्शन, थ्रिलर हर तरह के सिनेमा प्रेमियों के लिए शानदार वेबसीरीज व मूवीज रिलीज होने वाली है। ऐसे में वीकेंड पर आप इन वेबसीरीज और मूवीज को देखने का प्लान बना सकते हैं। सप्ताह काफी मनोरंजक से भरपूर होने वाला है। इंग्लिश टीचर एक अमेरिकी वेबसीरीज है, जो कि 18 दिंसबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। यह वेबसीरीज के एक टीचर और स्टूडेंट्स के रिश्तों पर आधारित है।कॉमेडी-थ्रिलर सीरीज ‘मूनवॉक’ रिलीज होने वाली है। कॉमेडी-थ्रिलर पसंद करने वाले 20 दिसंबर को देख सकते हैं। इस सीरीज में रोमांच, ट्विस्ट और कॉमेडी का तड़का है। विजार्ड बियोन्ड वेवरली प्लेस एक अमेरिकी कॉमेडी टेलीविजन सीरीज हैं। यह 20 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। कॉमेडी से भरपूर इस सीरीज के 5 सीजन आ चुके हैं।