
नायिका : सुप्रसिद्ध अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का जन्मदिन आज
भोपाल [ महा मीडिया] आज भारत की सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित जिन्हें करोड़ों दर्शकों के दिल में राज करने का श्रेय जाता है का जन्म दिन है। चाहे उन्हें मोहिनी कहिए या धक-धक गर्ल, निशा कहिए या चंद्रमुखी.. माधुरी दीक्षित ने हर किरदार को अपनी अदाओं से अमर बना दिया। आज वो 58 साल की हो गई हैं लेकिन 90 के दशक का जिक्र हो और माधुरी का नाम न आए, ये हो ही नहीं सकता। उस दौर में उनकी हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाती थी। एक्टिंग हो या डांस, रोमांस हो या एक्शन माधुरी हर रोल में जान डाल देती थीं। माधुरी की प्रोफेशनल लाइफ जितनी कामयाब रही। उतनी ही उनकी पर्सनल लाइफ भी अक्सर सुर्खियों में रही। बचपन से ही माधुरी पढ़ाई में बहुत अच्छी थीं, लेकिन जितना लगाव उन्हें पढ़ाई से था, उतना ही प्रेम उन्हें डांस से भी था। इसी कारण जब उन्होंने मात्र तीन साल की उम्र में डांस सीखने की इच्छा जताई, तो उनके पिता ने उन्हें कथक सीखने के लिए उनका एडमिशन करा दिया। माधुरी की मेहनत और लगन रंग लाई और सिर्फ आठ साल की उम्र में उन्होंने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अपनी पहली स्टेज परफॉर्मेंस दी। 12वीं कक्षा के बाद मिली छुट्टियों के दौरान माधुरी ने अपनी पहली फिल्म अबोध की शूटिंग की। कथक की वर्षों की ट्रेनिंग ने उनके हाव-भाव और एक्सप्रेशन्स को इतना निखार दिया था कि उन्हें अभिनय में ज्यादा कठिनाई नहीं हुई। यह कहना मुश्किल था कि उनकी ये डेब्यू फिल्म है, लेकिन यह फिल्म कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई और फ्लॉप हो गई। हालांकि माधुरी की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई। इतना ही नहीं, उन्हें आगे फिल्मों के ऑफर भी मिलने लगे।