
आज राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह
भोपाल [महामीडिया] आज दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह आयोजित होगा । एक अगस्त को नेशनल अवॉर्ड विजेताओं के नाम घोषित किए गये थे। आज शाम 4 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इन सभी विजेताओं को सम्मानित करेंगी। यह अवॉर्ड साल 2023 में रिलीज हुईं फिल्मों के आधार पर दिए जा रहे हैं। इस साल साउथ सुपरस्टार मोहनलाल को फिल्म जगत के सबसे महत्वपूर्ण दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।