
दादासाहेब फाल्के की एक साथ दो बायोपिक
मुंबई [महामीडिया] भारतीय सिनेमा के जनक कहे जाने वाले दादासाहेब फाल्के के पोते चंद्रशेखर पुसालकर अपनी आगामी बायोपिक को लेकर दो अलग-अलग फिल्म निर्माताओं के दृष्टिकोण से नाखुश हैं। उन्होंने एसएस की टीम की आलोचना की है कि उन्होंने परिवार से संपर्क नहीं किया, जबकि राजकुमार हिरानी के प्रयासों की सराहना की है। भारतीय सिनेमा के जनक के जीवन पर दो बड़ी बायोपिक बनने की घोषणा के बाद विवाद खड़ा हो गया है। एक फिल्म एसएस राजामौली बना रहे हैं जिसका शीर्षक ‘मेड इन इंडिया’ बताया जा रहा है और जिसमें जूनियर एनटीआर के मुख्य भूमिका निभाने की अफवाह है। वहीं दूसरी फिल्म राजकुमार हिरानी बना रहे हैं जिसकी घोषणा हाल ही में हुई है। दादासाहेब फाल्के के पोते चंद्रशेखर श्रीकृष्णा पुसालकर ने एसएस राजामौली की टीम पर नाराजगी जताई है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि राजामौली ने फिल्म बनाने से पहले उनसे या उनके परिवार से कोई संपर्क नहीं किया और न ही रिसर्च के लिए कोई जानकारी मांगी।