नवीनतम
उर्वशी रौतेला ने मानहानि का नोटिस भेजा
नईदिल्ली [ महामीडिया] उर्वशी रौतेला ने खुद को फिल्म क्रिटिक कहने वाले उमर संधू को मानहानि का नोटिस भेजा है। उर्वशी ने उमर के खिलाफ फेक न्यूज दिखाने का आरोप लगाया है। दरअसल, उमर संधू ने अपने ट्विटर हैंडल पर उर्वशी और साउथ एक्टर अखिल अक्किनेनी के साथ एक फोटो शेयर किया था।इस फोटो के साथ उसने लिखा था कि शूटिंग के वक्त अखिल ने उर्वशी का हैरेसमेंट किया है। यहां तक उसने ऐसी बातें लिखी है, जिन बातों का जिक्र उर्वशी ने कभी किया ही नहीं है।इसी को देखते हुए उर्वशी ने उमर के खिलाफ ये कड़ा कदम उठाया है। अभी कुछ वक्त पहले एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने भी उमर संधू को फेज न्यूज प्रसारित करने के लिए फटकारा था।