
भोपाल और दिल्ली में 60 स्थानों पर सीबीआई के छापे
भोपाल [महामीडिया] सीबीआई ने महादेव बुक सट्टा एप केस में छत्तीसगढ़, भोपाल और दिल्ली में 60 स्थानों पर छापा मारा है। यह छापे सट्टा एप से जुड़े नेताओं, सीनियर अफसरों और पुलिस अफसरों सहित अन्य लोगों के घर पर मारे गए हैं। ईओडब्ल्यू रायपुर द्वारा महादेव सट्टा एप मामले में दर्ज केस छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सीबीआई को ट्रांसफर किया गया है। सीबीआई को कार्रवाई के दौरान कुछ डिजिटल साक्ष्य और डाक्यूमेंट मिले हैं। इस मामले में कार्रवाई अभी जारी है।