नवीनतम
सनातन एकता पदयात्रा फरीदाबाद से पलवल रवाना
सीकरी [महामीडिया] बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा का आज हरियाणा में तीसरा दिन है। यह यात्रा सुबह 8 बजे फरीदाबाद के सीकरी गांव से शुरू हो गई है। फरीदाबाद के सीकरी गांव में पदयात्रा का रात्रि ठहराव था। यहां मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी धीरेंद्र शास्त्री से मिलने पहुंचे। सनातन हिंदू एकता पदयात्रा फरीदाबाद से पलवल की तरफ रवाना हो गई है ।यात्रा का आज लोग उनके भव्य स्वागत कर रहे हैं।यात्रा का उद्देश्य आगहरी और सनातनियों की एकता के लिए है। यह यात्रा आगे बढ़ रही है और यहां भक्तों की भीड़ भी बढ़ रही है।