कंबोडिया में भगवान विष्णु की मूर्ति तोड़े जाने की घटना से आक्रोश

कंबोडिया में भगवान विष्णु की मूर्ति तोड़े जाने की घटना से आक्रोश

भोपाल [महामीडिया] थाईलैंड की सेना द्वारा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाराजगी पैदा कर दी है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक भारी मशीन की मदद से नौ मीटर ऊंची मूर्ति को गिराया जा रहा है. यह मूर्ति एक चबूतरे पर स्थापित थी और लंबे समय से वहां मौजूद थी. वीडियो सामने आने के बाद दुनिया भर के लोग दुख और गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. हालांकि थाईलैंड और कंबोडिया के सोशल मीडिया यूजर्स इस घटना को लेकर दो हिस्सों में बंटे नजर आ रहे हैं. यह घटना 22 दिसंबर की बताई जा रही है.

सम्बंधित ख़बरें