नवीनतम
नए साल के लिए म.प्र. के सभी धार्मिक स्थलों में तैयारी
भोपाल [महामीडिया] नए साल की दस्तक के साथ ही मध्यप्रदेश के धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर आस्था और उत्साह का सैलाब उमड़ने लगा है। उज्जैन में महाकाल और कालभैरव मंदिर में दर्शन के लिए हर साल नए साल पर भारी भीड़ उमड़ती है। इस बार भी हालात कुछ ऐसे ही हैं। ग्वालियर और आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु उज्जैन पहुंच रहे हैं। वहीं दतिया स्थित पीतांबरा पीठ में भी जबरदस्त भीड़ की संभावना है. मंदिर प्रबंधन के मुताबिक पिछले साल 70 से 75 हजार श्रद्धालु पहुंचे थे। इस बार भी व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। इसके अलावा, ओरछा, खजुराहो पर्यटन स्थलों पर भीड़ तेजी से बढ़ रही है। ओरछा में करीब 110 होटल पहले ही फुल हो चुके हैं। जिससे पर्यटकों को होम स्टे और गेस्ट हाउस का सहारा लेना पड़ रहा है। ग्वालियर क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में लोग इन जगहों पर नया साल मनाने पहुंच रहे हैं। कुल मिलाकर धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर हालात काफी व्यस्त हैं इसलिए प्लानिंग के साथ यात्रा करना ही बेहतर रहेगा.नए साल का असर टूरिस्ट स्पॉट्स और धार्मिक नगरी दोनों पर साफ दिख रहा है। देश के सबसे फेमस वृंदावन, वाराणसी और उज्जैन जैसे शहरों में हालात हाउसफुल हो चुके हैं। बाहरी राज्यों से आए श्रद्धालुओं और पर्यटकों के कारण भीड़ बेकाबू होती जा रही है। कई जगह होटल और धर्मशालाओं में एक भी कमरा खाली नहीं है जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।