पौष अमावस्या कल

पौष अमावस्या कल

भोपाल [महामीडिया] पौष मास की अमावस्या कल  सुबह करीब 5 बजे शुरू हो जाएगी और अगले दिन (20 दिसंबर) सुबह करीब 7.10 बजे तक रहेगी। 19 दिसंबर को पूरे दिन  यह तिथि रहेगी इसलिए अमावस्या से जुड़े सभी धर्म-कर्म इसी दिन करना ज्यादा अच्छा है।पौष अमावस्या के दिन लोग स्नान के बाद अपने पितरों का स्मरण करते हैं और उनके निमित्त दान करते हैं। दान में आप अन्न, सफेद वस्त्र, फल आदि दे सकते हैं। अमावस्या के दिन पितर पितृ लोक से धरती पर आते हैं इसलिए उनको तृप्त करने के लिए श्राद्ध, पिंडदान, तर्पण आदि किया जाता है।

सम्बंधित ख़बरें