विनायकी चतुर्थी कल

विनायकी चतुर्थी कल

भोपाल [महामीडिया] कल 23 दिसंबर को विनायकी चतुर्थी व्रत किया जाएगा। अभी पौष मास चल रहा है और इस मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी महत्व काफी अधिक है। ये व्रत जीवन के सभी विघ्नों को दूर करने की कामना से किया जाता है। शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि का प्रारंभ 23 दिसंबर 2025 को दोपहर 3:45 बजे से हो रहा है, जबकि इसका समापन 24 दिसंबर को दोपहर 1:30 बजे होगा। चूंकि हिंदू धर्म में किसी भी व्रत और पर्व के लिए उदया तिथि को मान्यता दी जाती है, और 24 दिसंबर की सुबह सूर्योदय के समय चतुर्थी तिथि विद्यमान रहेगी, इसलिए धार्मिक रूप से इसी दिन विनायक चतुर्थी का व्रत और पूजन करना शास्त्रसम्मत माना गया है।विनायक चतुर्थी हर महीने शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को आती है और भगवान गणेश की आराधना के लिए अत्यंत शुभ मानी जाती है।

सम्बंधित ख़बरें