नवीनतम
वेदांती महाराज दिव्य स्वरुप में आशीष देते रहेंगे : ब्रह्मचारी गिरीश जी
भोपाल (महामीडिया): परम पूज्य स्वामी डॉ रामविलास वेदान्ती जी के ब्रह्मलीन होने का समाचार अत्यंत दुखद है. अगस्त में हमारे अनुरोध पर वे भोपाल पधारे थे और बहुत आशीर्वाद प्राप्ति के साथ ज्ञान वर्धक सार्थक चर्चा भी हुयी थी. कुछ माह पूर्व अयोध्या में श्री राम लला के दर्शन के पश्चात् उनके निर्माणाधीन नए आश्रम जाकर उनके भी दर्शन किये थे. तब भी अत्यंत कृपा पूर्वक उनका बहुत आशीर्वाद और स्नेह प्राप्त हुआ. हमने केवल विनोद की दृष्टि से निवेदन किया कि एक कक्ष हमारे लिए भी बनवा दीजिये, आपके चरणों में रहकर वेदांत का कुछ ज्ञान प्राप्त कर लेंगे, तब उन्होंने एक कक्ष दिखाकर कहा गिरीश जी ये आपका कक्ष है. १९९० से हम उनके संपर्क में रहे हैं और जब भी अवसर प्राप्त हुआ, उनके दर्शन किये और अत्यंत सहृदयता से उन्होंने बहुत आशीष दिया. ऐसे महाज्ञानी, सात्विक, स्पष्टवादी, श्री रामजी को समर्पित विरले संत के ब्रह्मलीन होने से ह्रदय विचलित है. प्रभु श्रीराम जी उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें और वे दिव्य स्वरुप में स्थित रहकर हम सबको आशीष देते रहेंगे , यही प्रार्थना है. उनके समस्त शिष्यों के प्रति हमारी पूर्ण संवेदना है और इस समय हम उनके साथ हैं।