मैहर [महामीडिया ] आज 22 जनवरी दिन गुरुवार को माघ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है। इस कारण आज गुप्त नवरात्रि का चौथा दिन है। इस दिन 10 महाविद्याओं में चौथी महाविद्या माता भुवनेश्वरी का पूजन किया जाता है। माना जाता है कि माता का पूजन मानसिक शांति, आत्मबल और आध्यात्मकि स्थिरता प्रदान करता है।गुप्त नवरात्रि की यह साधना माता जगत जननी की आराधना एवं आशीर्वाद प्राप्त करने का एक महत्वपूर्ण मार्ग है। गुप्त नवरात्रि के इस पावन अवसर पर मां शारदा देवी धाम मैहर में कई श्रद्धालु वहां रुक कर विगत 9 दिनों से निरंतर साधना एवं जप तप कर रहे हैं। शारदा धाम मैहर को सनाढ्य समाज की उर्वरा भूमि माना जाता है जो कि दैविक अनुष्ठान के लिए अत्यंत लाभकारी मानी जाती है।